संख्यात्मक नियंत्रण मशीन (Numerical Control/NC Machine in Hindi) - कम्पोनेंट। लाभ & हानि । अनुप्रयोग

संख्यात्मक नियंत्रण मशीन (NC Machine) -:

वह मशीन जिस को नियंत्रित करने के लिए निर्देश देकर उन्हें सेट किया जाता है इस प्रकार के मशीन को संख्यात्मक नियंत्रण मशीन (Numerical Control/NC Machine) कहते हैं।


संख्यात्मक नियंत्रण मशीन (Numerical Control/NC Machine in Hindi) - कम्पोनेंट। लाभ & हानि । अनुप्रयोग


इस मशीन को निर्देश देकर किसी करने योग्य मशीनिंग प्रक्रम को करवाया जाता है। इस मशीन को निर्देश हम प्रोग्रामिंग के द्वारा देते हैं। सबसे पहले प्रोग्राम को बनाया जाता है और उसके बाद, मशीन में डाल देते हैं। जिसके फलस्वरूप मशीन किसी भी प्रोसेस को करने के लिए तैयार हो जाता है।

जैसे - मशीन का प्रारंभ होना, मशीन का बंद होना, मशीनिंग प्रक्रम शुरू होना इत्यादि अनेकों क्रियाएं पार्ट प्रोग्राम के द्वारा की जा सकती है।

पार्ट प्रोग्रामिंग करते समय कार्यखंड में Feed की जानकारी, कट की गहराई की जानकारी, गति की जानकारी इत्यादि आसानी से सम्मिलित होती है। अलग-अलग कार्यखण्डों के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग करने की आवश्यकता होती है।


संख्यात्मक नियंत्रण/NC मशीन के अवयव (Components of Numerical Control/NC Machine in Hindi) -:

NC मशीन के मुख्य तीन अवयव होते हैं जो निम्नलिखित हैं -

1. मशीन कंट्रोल यूनिट (Machine Control Unit)

2. पार्ट प्रोग्राम (Part Program)

3. मशीन टूल (Machine Tool)


1. मशीन कंट्रोल यूनिट (Machine Control Unit) -:

इसे NC मशीन का दिमाग कहा जाता है जिसमें सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर लगे होते हैं। यह सभी हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को पढ़ते हैं और उसी के अनुसार एन. सी./ NC मशीन को निर्देश देते हैं। मशीन कंट्रोल यूनिट एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है , जो पंच टेप की गई कोडिंग के निर्देशों को पढ़ता है और उन्हें मशीन टूल की यांत्रिक क्रिया में परिवर्तन कर देता है।

इसके भी मुख्यतः तीन भाग/अवयव होते हैं-

१. टेप रीडर 

२. डाटा बफर

३. सिग्नल आउटपुट चैनल


१. टेप रीडर -

टेप रीडर यूनिट का उपयोग पंच टेप, मैग्नेटिक टेप या फ्लापी डिस्क पर बने हुए प्रोग्राम को पढ़ने के लिए किया जाता है। टेप रीडर में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिवाइस लगी होती है। सामान्यतः डाटा फीड करने के लिए प्रयोग किए गए माध्यम के अनुसार टेप रीडर कई प्रकार के होते हैं।


२. डाटा बफर -

जब टेप रीडर में हुए प्रोग्रामिंग को पढ़ लिया जाता है तो यह प्रोग्राम अस्थाई मेमोरी सेट हो जाती है। इस मेमोरी को ही डाटा वफर कहते हैं। टेप रीडर में से प्रोग्राम पढ़ने के फलस्वरुओ डाटा सिग्नल ब्लॉक रूप में होता हुआ डाटा में स्टोर हो जाता है।


३. सिग्नल आउटपुट चैनल -

इसके द्वारा डाटा बफर में स्टोर किए गए सिग्नल को सर्वो मोटर से द्वारा जाता है।


ये भी पढ़े....

● संख्यात्मक नियंत्रण मशीन (Numerical Control/NC Machine in Hindi) - लाभ & हानि । अनुप्रयोग

● सी.एन.सी. (CNC) मशीन किसे कहते हैं? लाभ और हानि, अनुप्रयोग

● सी.एन.सी (CNC) मशीन और डी.एन.सी. (DNC) मशीन में अंतर

● DNC मशीन किसे कहते हैं? प्रकार । लाभ और हानि


NC का पार्ट प्रोग्राम (Part Programing of NC Machine in Hindi) -:

पार्ट प्रोग्राम के द्वारा NC मशीन को निर्देश दिया जाता है जिसमें बहुत सारे निर्देश होते हैं अर्थात यह निर्देशों का सेट होता है। पार्ट प्रोग्रामिंग को कार्यखंड के लिए बनाया जाता है और इसमें मशीन के लिए भी कुछ निर्देश जुड़े होते हैं।

● पार्ट प्रोग्राम के द्वारा हम कटाई टूल के पथ की दिशा सेट करते हैं।

● स्पिंडल की गति और दिशा भी प्रोग्रामिंग किया जाता है। टूल के द्वारा होने वाली प्रक्रम के लिए भरण दर (Feed Rate) भी प्रोग्रामिंग की जाती है।

● टूल ऊपर-नीचे , इधर- उधर करने के लिए प्रोग्राम से किए जाते हैं।

● प्रोग्रामिंग के द्वार मशीन के कूलेंट भी on/off किये जाते हैं।

● अन्य मशीन में होने वाली प्रक्रियाओं के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।


संख्यात्मक नियंत्रण का मशीन टूल (Machine Tool of Numerical Control in Hindi) -:

यह इस मशीन का मुख्य भाग होता है और उत्पाद करने का मुख्य अंग होता है। टूल मशीनिंग क्रिया करते समय वास्तविक प्रक्रम करता है। मशीन टूल के रूप में लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, मिलिंग मशीन इत्यादि का प्रयोग किया जाता है। आजकल NC मशीनिंग सेंटर का प्रयोग सबसे अधिक किया जा रहा है, क्योंकि इसके द्वारा एक बार टूल सेटिंग करने से सभी प्रकार के प्रक्रम आसानी से हो जाते हैं। इस मशीन में लगा ऑटोमेटिक टूल चेंजर प्रयोग होने वाले टूल को उपयोग करता है और उपयोग न होने वाले टूल को बदल देता है।


ये भी पढ़े.....

● Control Pannel किसे कहते हैं?

● CNC मशीन के अक्ष (CNC machine Axis in Hindi)

● ऑफसेट (CNC Offset) क्या है? प्रकार

● CNC मशीन को चालू करने का तरीका


NC मशीन के लाभ (Advantages of NC Machine in Hindi) -:

1) NC मशीन के प्रयोग उत्पादन दर में वृद्धि होती है।

2) जिग और फिक्सर का उपयोग कम किया जाता है।

3) कार्यखंड और औजार का सेटिंग जल्दी हो जाता है।

4) कार्यखंड का निरीक्षण करने की अधिक आवश्यकता नहीं होती है।

5) उत्पाद में किसी प्रकार के परिवर्तन को आसानी से और शीघ्रता से किया जा सकता है।

6) बनने वाले पार्ट्स की गुणवत्ता में वृद्धि होती है।

7) कार्यखंड के मशीनिंग करने में समय बहुत कम लगता है।

8) कम कुशल कारीगर के द्वारा भी NC मशीन को आसानी से चला सकता है।

9) किसी उत्पाद को तैयार करने में उत्पादन लागत कम आती है।

10) किसी पार्ट को निर्माण में अच्छा नियंत्रण प्राप्त होता है।

11) मशीन में प्रयोग होने वाले औजार का जीवनकाल बढ़ जाता है।


NC मशीन से हानियां (Disadvantages of NC Machine in Hindi) -:

1) NC/एन. सी. मशीनों में उपयोग होने वाले उपकरणों की लागत अधिक आती है।

2) इस मशीन की देखभाल और रखरखाव के खर्चे अधिक होते हैं।

3) NC मशीन के टेक्नीशियन काफी महंगे होते हैं।

4) NC मशीन प्रयोग करने से पहले योजनाबद्ध तरीके से पार्ट का प्रोग्राम बनाकर, टेप में डालकर और औजारों की पूर्व सेटिंग करनी पड़ती है।

5) NC मशीन में कुशल कारीगर रखे जाते हैं तो उनकी लागत अधिक आती है।

6) NC मशीन को चलाने के लिए ट्रेनिंग पर भी पैसा खर्च करना पड़ता है।

7) इस मशीन की प्रारंभिक लागत भी अधिक आती है।


NC मशीन के अनुप्रयोग (Applications of NC Machine in Hindi) -:

1) सामान्यतः एन.सी. का उपयोग मशीन टूल को नियंत्रित करने के लिए करते हैं।

2) इसमें मशीनिंग प्रोसेस के द्वारा कार्यखंड से टूल और कार्यखंड की सापेक्ष गति के द्वारा धातु का कर्तन किया जाता है।

3) NC मशीनों को दो या तीन शिफ्टों में आसानी से चलाया जा सकता है।

4) NC/एन.सी. मशीन का डिजाइन ऐसे बनाया जाता है जिसका उपयोग करने से एक ही मशीन पर कई आपरेशन किए जा सकते हैं।

5) मशीनिंग, प्रेस इत्यादि के अलावा बहुत से मशीनों में और उपकरणों में भी NC/एन.सी का उपयोग किया जाता है।

6) प्लाज्मा आर्क कटिंग में NC/एन.सी का प्रयोग किया जाता है।

7) लेजर कटिंग मशीनों में NC का प्रयोग किया जाता है।

8) असेंबली मशीन, फ्लेम कटिंग, ड्राफ्टिंग मशीन में एन.सी. उपयोग में लाई जाती है।


ये भी पढ़ें....

● CNC मशीन के लिए बने Program का सही-गलत का जाँच कैसे किया जाता है?

● CNC Machine में Spindle की Speed कैसे निर्धारित की जाती है?

● Surface or Cutting Speed किसे कहते हैं?

Post a Comment

0 Comments