ऑक्सीजन (Oxygen) और एसिटिलीन गैस (Acetylene Gas) सिलेंडरो के उपयोग में सावधानी

ऑक्सीजन और एसिटिलीन गैस सिलेंडरो के उपयोग में सावधानी {Caution in the Use of Oxygen and Acetylene Gas Cylinders in Hindi}


ऑक्सीजन और एसिटिलीन गैस सिलेंडरो के उपयोग में सावधानी
ऑक्सीजन और एसिटिलीन गैस सिलेंडर


(1) कभी भी यदि सिलेंडर को खिसकाना हो तो, सिलेंडर को थोड़ा तिरछा करके Round घुमाते हुए ले जाना चाहिए।

(2) जब सिलेंडर को अधिक दूर ले जाना हो तो हमें हमेशा ट्रॉली का प्रयोग करना चाहिए।

(3) एसिटिलीन गैस के सिलिंडर को कभी भी लिटा कर प्रयोग नहीं करना चाहिए।

(4) गैस सिलेंडर को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

(5) जब भी हमें गैस सिलेंडर का स्नेहन करना हो, तो हमें हमेशा ग्लिसरीन और साबुन का प्रयोग स्नेहन के लिए करना चाहिए।

(6) गैस सिलेंडर को ले जाते समय धरती पर लिटा कर नहीं ले जाना चाहिए।

(7) गैस सिलेंडर में से जब गैस लीक हो तो, उसे अन्य सिलेंडर से अलग कर देना चाहिए।

(8) जो गैस सिलेंडर leak कर रहा हो, उसे अग्नि वाले क्षेत्र से दूर कर देना चाहिए।

(9) Leak करने वाले गैस सिलेंडर के बारे में, सप्लायर को तुरंत सूचना देनी चाहिए।

(10) गैस सिलेंडर के वाल्व को बंद करने और खोलने के लिए हमेशा Wrench का प्रयोग करना सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा होता है।

(11) गैस सिलेंडर को हमेशा इस प्रकार रखना चाहिए कि वह आपस में या अन्य वस्तु के साथ टकराने न पाएं।

(12) हमको जब भी गैस सिलेंडर उठाना हो तो, हमेशा ध्यान रहे कि वाल्व की टोपी से पकड़कर गैस सिलेंडर नहीं उठाना है।

(13) जिस स्थान पर गर्मी अधिक हो, वहां पर गैस सिलेंडर नहीं रखना चाहिए।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments