सिलेंडर मैनीफोल्ड (Cylinder Manifold) क्या है? लाभ । हानि

इस लेख में हम जानेंगे कि सिलेंडर मैनीफोल्ड क्या होता है, सामान्य स्तर पर  सिलेंडर मैनीफोल्ड को वेल्डिंग के लिए और मेडिकल , दोनों के लिए प्रयोग किया जाता है परंतु हम लोग यहां वेल्डिंग के लिए होने वाले सिलेंडर मैनीफोल्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।


सिलेंडर मैनीफोल्ड (Cylinder Manifold in Hindi)


सिलेंडर मैनीफोल्ड (Cylinder Manifold) क्या है? लाभ । हानि
Cylinder Manifold


कई सिलेंडर के समूह को सिलेंडर मैनीफोल्ड कहते हैं। सिलेंडर मैनीफोल्ड में कई सिलेंडरों को एक साथ पाइपों की सहायता से जोड़ लिया जाता है और उनको दो भागों में विभाजित करके प्रयोग में लाया जाता है। क्योंकि वेल्डिंग का कार्य करते समय यदि एक भाग के पूरे सिलेंडर खत्म हो जाते हैं तो दूसरे भाग वाले सिलेंडरों को लगा देते हैं जिससे कार्य चलता रहे और जारी रहे। जब गैस वेल्डिंग के लिए बहुत बड़ा काम करना होता है तो सिलेंडर मैनीफोल्ड विधि अपनाई जाती है जिसके कारण कम खर्चे में ही गैस वेल्डिंग का कार्य हो जाता है।

सिलेंडर मैनीफोल्ड विधि में ऑक्सीजन गैस के कई सिलेंडरों को एक साथ जोड़ा जाता है और एसिटिलीन गैस के सिलेंडरों को एक साथ जोड़ा जाता है। और इनको अलग-अलग भागो में बांट लिया जाता है।


सिलेंडर मैनीफोल्ड करने की विधि को दो भागों में बांटा गया है-

1. पोर्टेबल सिलेंडर मैनीफोल्ड (Portable Cylinder Manifold)

2. स्टेशनरी सिलेंडर मैनीफोल्ड (Stationary Cylinder Manifold)


1. पोर्टेबल सिलेंडर मैनीफोल्ड (Portable Cylinder Manifold in Hindi)

यहां ऐसी विधि है जिसमें सिलेंडरों को एक फ्लैक्सिबल होज पाइप के द्वारा जोड़ दिया जाता है। आखरी सिलेंडर को प्लग के द्वारा कस दिया जाता है और पहले सिलेंडर में Regulater लगा दिया जाता है। इन सभी क्रियाओं के बाद पाइप लाइनों के द्वारा प्रेशर को कम करके कार्य स्थलों तक गैस की सप्लाई की जाती है।


2. स्टेशनरी सिलेंडर मैनीफोल्ड (Stationary Cylinder Manifold in Hindi)

इस विधि में सिलेंडर भागों को एक अस्थाई पाइप लाइन में जोड़ दिया जाता है। स्टेशनरी सिलेंडर मैनीफोल्ड में प्रयोग होने वाला ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के पाइप लाइन को तांबे का बनाया जाता है और एसिटिलीन गैस सिलेंडर के लिए स्टील की पाइप लाइन का प्रयोग किया जाता है।


सिलेंडर मैनीफोल्ड के लाभ (Advantageof Cylinder Manifold in Hindi)

1) सिलेंडर मैनीफोल्ड विधि का प्रयोग करके, गैस सिलेंडरों को बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

2) सिलेंडर मैनीफोल्ड विधि का प्रयोग करके समय की बचत होती है।

3) इस विधि के द्वारा लागत भी कम आती है।

4) सिलेंडर मैनीफोल्ड में वर्कशॉप का रखरखाव बेहतर तरीके से और अच्छा होता रहता है।

5) इस विधि का प्रयोग करने से कम लंबाई के होज पाइप की आवश्यकता होती है।

6) हम जानते हैं कि सिलेंडर मैनीफोल्ड विधि में स्थाई धातु के पाइपों के होने के कारण गैस लीक होने की संभावना बहुत ही कम रह जाती है।


सिलेंडर मैनीफोल्ड से हानि (Disadvantages of Cylinder Manifold in Hindi)

1) इस विधि को प्रयोग करने के लिए अधिक क्षेत्र की आवश्यकता होती है।

2) सिलेंडर मैनीफोल्ड को अपनाने पर, सदैव रखरखाव के लिए और देख-रेख की आवश्यकता होती है।

3) सिलेंडर मैनीफोल्ड में कुशल कारीगर की आवश्यकता पड़ती है।

4) सिलेंडरों को अग्नि वाले क्षेत्रों से दूर रखे।

5) इन सिलेंडरो को अधिक गर्मी और ताप वाले स्थानों पर नही रखना चाहिए।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments