Spring Ke 8 Kary-जानिए स्प्रिंग के 8 महत्वपूर्ण कार्य । 8 uses of spring in hindi

इस पोस्ट में हम जानकारी प्राप्त करेंगे कि स्प्रिंग का प्रयोग कहां होता है और इसका उपयोग हम किस लिए कर सकते हैं और Spring Ke Kary का वर्णन नीचे किया गया है।


स्प्रिंग के कार्य
Spring के कार्य

स्प्रिंग के कार्य (Spring work In Hindi)

Spring के कार्य निम्नलिखित हैं-

1) झटको को सोखने के लिए स्प्रिंग का प्रयोग किया जाता है जैसे - साइकिल की गद्दी में लगी लगी स्प्रिंग ,  स्कूटर में , मोटरों में , रेल के डिब्बों में लगी हुई स्प्रिंग इत्यादि।

2) गति को नियंत्रित करने के लिए भी स्प्रिंग का प्रयोग करते हैं।

3) बल लगाने के लिए भी spring का प्रयोग किया जाता है।

4) गति को नियंत्रित करने के लिए हम लोग स्प्रिंग का प्रयोग करते हैं। जैसे ब्रेक और क्लच इत्यादि।

5) भार को मापने के लिए भी स्प्रिंग का प्रयोग किया जाता है।

6) बल को मापने के लिए भी स्प्रिंग का प्रयोग स्प्रिंग तुला , गेजो ,  इंजन सूचक इत्यादि के रूप में किया जाता है।

7) घड़ी तथा इसके जैसे इसके जैसे अन्य उपकरणों में भी स्प्रिंग का प्रयोग ऊर्जा को संचित करने के लिए किया जाता है।

8) मशीन या अन्य जगह होने वाले कंपन को कम करने के लिए भी स्प्रिंग का ही प्रयोग कर सकते हैं।


ये भी पढ़े....



Post a Comment

0 Comments