Adarsh Gas Kise Kahate Hain in Hindi

 आदर्श गैस किसे कहते हैं-What is an ideal gas in Hindi

आदर्श गैस ऐसी गैस होती है जो किसी उष्मागतिकी प्रक्रम के अधीन अपनी अवस्था परिवर्तन परिवर्तन परिवर्तन परिवर्तन नहीं करती है यह गैसे प्रयोगात्मक रूप से वास्तव में होती ही नही हैं। जैसे-वायु , ऑक्सीजन इत्यादि।

सामान्य परिस्थितियों में (जैसे मानक ताप व दाब पर) अधिकांश वास्तविक गैसें गुणात्मक रूप से आदर्श गैस की  तरह ही व्यवहार करतीं हैं। जितना ही अधिक ताप तथा जितना कम दाब होता है , किसी गैस का व्यवहार 'आदर्श गैस' के उतना ही पास होने के अवसर होते हैं।

कुछ त्रुटियों के साथ नाइट्रोजन , ऑक्सीजन , हाइड्रोजन , अक्रिय गैसे और कुछ भारी गैसों को आदर्श गैस माना जा सकता है। आदर्श गैस कल्पनिक सैद्धान्तिक गैस है जिस का सिद्धांत सिद्धांत मात्र कल्पना के आधार पर दिया गया है। आदर्श गैस उसको माना जा सकता है जा सकता है जो आदर्श गैस नियम का पालन करती है और आदर्श गैस के नियम पर खरी उतरती है ऐसी गैसे आदर्श गैस कहलाती हैं।

किसी भी गैस में जितना ही अधिक ताप और कम दाम होता है वह गैस , आदर्श गैस के लगभग पास होती जाती है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments