रेल यातायात सुरक्षा नियम

जब भी हम ट्रैन या रेलगाड़ी (Train/Rail) से सफर करते हैं तो हमें रेलवे के बहुत से सारे नियमों का पालन करना होता है। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें जुर्माना या जेल हो सकता है। क्योंकि रेलवे द्वारा रेल में यात्रा करने के दौरान यात्रियों पर कुछ शर्ते होती हैं जिन्हें यात्री पालन करके ट्रेन और रेलगाड़ी में सफर कर सकते हैं रेलवे से संबंधित नियमों को नीचे क्रमानुसार बताया जाएगा।


रेलगाड़ी


Railway से सम्बंधित नियम -:

1. रेलगाड़ी अथवा ट्रेन में सदैव निर्धारित की गई टिकट को लेकर ही यात्रा करना चाहिए।

2. पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल, गाड़ी के टिकट के लिए अलग अलग अलग मूल्य होता है। अतः उपयुक्त टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए अन्यथा अर्थदंड आप से वसूला जा सकता है।

3. रेलगाड़ी में ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे आपके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़े।


ये भी पढ़े......


4. रेलगाड़ी में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करनी चाहिए।

5. रेलवे प्लेटफार्म पर या रेलगाड़ी में पड़ी किसी भी लावारिस वस्तु को नहीं छूना चाहिए। इसकी सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दे देना चाहिए।

6. रेलगाड़ी में यात्रा करते समय कम से कम सामान लेकर यात्रा करनी चाहिए।

7. कभी भी रेलगाड़ी के दरवाजे के पास पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा नहीं करनी।

8. रेलगाड़ी या रेलवे प्लेटफार्म पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई पदार्थ नहीं खाना चाहिए और ना ही पीना चाहिए  आजकल ऐसे लोग बेहोशी की दवा खिलाकर या पिलाकर यात्री को लूट लेते हैं।

9. कभी भूल कर भी रेलगाड़ी के छत पर बैठकर यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे ऊपरीगामी पुल से टकराने का खतरा रहता है और विद्युत तारों की चपेट में आने का भी खतरा रहता है।

10. भूलकर भी चलती हुई रेलगाड़ी में चढ़ने और उतरने का प्रयास नहीं करना चाहिए कि इससे गिरने पर चोट लगने के साथ-साथ मृत्यु भी हो सकती है।

11. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए संभव हो तो ऊपरगामी रेलवे पुल का ही प्रयोग करना चाहिए।

12. खड़ी हुई रेलगाड़ी या ट्रेन के नीचे से निकलने का प्रयास कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही घातक हो सकता है।

13. मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर अतिरिक्त सावधानी बरतें और देख ले कोई रेलगाड़ी तो नहीं आ रही है।

14. रेल पथ पर लगे हुए खँम्भो को कभी नहीं छूना चाहिए क्योंकि इसमें उच्च वोल्टेज के तार होते हैं जिनमें कभी-कभी कटने के बाद करंट भी दौड़ जाता है

15. जब रेलवे फाटक बंद होता है तो उसके नीचे से निकलने का प्रयास नहीं करना चाहिए और ना ही अपने वाहन को बंद फाटक के नीचे से निकालने का प्रयास करना चाहिए।

16. पैदल जाते समय कभी भी रेल पथ से दूर हट कर ही चलना चाहिए।

17. रेलवे में यात्रा करते समय अपने पहचान पत्र जैसे document को रख लेना चाहिए।

18. रेलवे प्लेटफार्म पर या रेलगाड़ी में अपने सामान की सुरक्षा करनी चाहिए।

19. रेलवे की संपत्ति हमारी संपत्ति है इसलिए कभी भी रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

20. रेलगाड़ी में यात्रा करते समय अपने ही सीट पर बैठना चाहिए और इधर-उधर घूमना नहीं चाहिए।

21. बड़े रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट कटवा लेना चाहिए अन्यथा आपसे अर्थदंड वसूला जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments