ग्राम पंचायत के आय के स्रोत क्या है?

ग्राम पंचायत अनुदान के रूप में आय को प्राप्त करती हैं, परंतु अनुदान के अतिरिक्त भी ग्राम पंचायतों को अपनी आवश्यकता का लगभग 30% भाग विभिन्न प्रकार से एकत्रित किया जा सकता है।

ग्राम पंचायत गांव, बाजार व दुकानों आदि से टैक्स की वसूली भी करके पैसा वसूल सकते हैं। ग्राम पंचायत की गांव से संबंधित प्रत्येक विषय पर पकड़ होनी चाहिए। अगर पकड़ नहीं होती है तो ग्राम पंचायत अपना कार्य ठीक से नहीं कर पाएगी।

इसीलिए ग्राम पंचायत के सदस्यों की पकड़ गांव के आय के प्रत्येक क्षेत्र में होनी चाहिए परंतु ग्राम पंचायत के सदस्य गांव के किसी दूसरे व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन या आय में कोई भी दखलंदाजी नहीं करेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं तो उन पर उचित कार्रवाई की जा सकती है।


ग्राम पंचायत की आय के स्रोत (Sources of income of Gram Panchayat) -:

1. गांव में कुछ सार्वजनिक भूमि होती है, जिनको पट्टे पर देकर ग्राम पंचायत सदस्य के द्वारा धन एकत्रित किया जा सकता है।

2. कुछ सार्वजनिक पदार्थ ऐसे होते हैं जिनकी नीलामी करके भी धन इकट्ठा किया जा सकता है. जैसे - सरकारी टूटे-फूटे इमारत



3. कभी-कभी यह ग्राम सभा में होने वाले गलत कार्य या अनीति करने वाले व्यक्ति से दंड के रूप में पैसा भी वसूल लेती है।

4. जब बहुत अधिक आवश्यकता होती है तो ग्राम पंचायत के सदस्य मिलकर ग्राम सभा से चंदा वसूल करते हैं।

5. ग्राम पंचायत के सदस्यों को कभी-कभी आर्थिक सहायता के रूप में सरकार द्वारा भी पैसा मिल जाता है।

Post a Comment

0 Comments