पैटर्न दोष (Pattern Defects) से क्या है? प्रकार

पैटर्न दोष (Pattern Defects in Hindi)

पैटर्न दोष (Pattern Defects in Hindi) -:

जब पैटर्न का उत्पादन किया जाता है तो इसमें कम दोष देखने को मिलते हैं लेकिन जब इस पैटर्न का प्रयोग किया जाता है तो पैटर्न में बहुत से दोष उत्पन्न हो जाते हैं। सामान्यतौर पर पैटर्न को हम दो भागों में बांट देते हैं। जो नीचे दिए गए हैं।


पैटर्न दोष के प्रकार (Types of Pattern Defects) -:

ये दोष दो प्रकार के होते हैं -

1. पैटर्न पदार्थ से उत्पन्न दोष (Defects due to Pattern Material)

2. पैटर्न उत्पादन दोष (Manufacturing Pattern Defects)


1. पैटर्न पदार्थ से उत्पन्न दोष (Defects due to Pattern Material) -:

जब पैटर्न को प्रयोग में लाते हैं तो उनके साथ निम्न दोष आ सकते हैं -

A) लकड़ी का पैटर्न प्रयोग करने से वह जगह-जगह फट जाती है और उसमें दरारे आ जाती हैं इसलिए पहले लकड़ी का सीजनिंग करना चाहिए।

B) कभी-कभी तो लकड़ी का पूरा पैटर्न ही खराब हो जाता है।

C) लकड़ी पैटर्न पर कीटनाशक दवा ना लगाने के कारण उसमें दीमक या घुन लग सकते हैं।

D) फूलने वाली लकड़ी का प्रयोग पैटर्न बनाने के लिए करने से लकड़ी का पैटर्न फूल जाता है।

E) लकड़ी जब गीली होती है और उसका पैटर्न बना दिया जाता है तो बाद में लकड़ी सुख जाती है।


2. पैटर्न उत्पादन दोष (Manufacturing Pattern Defects) -:

पैटर्न का उत्पादन करते समय उसमें निम्नलिखित दोष सकते हैं -

A) पैटर्न का लेआउट जब सही नहीं रहता है तो वह दोषपूर्ण मानी जाती है।

B) पैटर्न बनाने के लिए सही औजार का प्रयोग न करना भी पैटर्न में दोष को उत्पन्न करता है।

C) अक्सर स्पिल्ट पैटर्न में जोड़ ढीले रह जाते हैं।

D) पैटर्न निर्माण के पदार्थ में उसकी सतह का फिनिशिंग ठीक से नहीं होना।

E) लूज पीस और कोर प्रिंट के कारण भी पैटर्न दोष (Pattern Defects) उत्पन्न हो जाते हैं।

F) पैटर्न का उत्पादन करते समय जब उसकी अलाउंस का ठीक प्रकार से आकलन नहीं किया जाता है तो पैटर्न दोषयुक्त हो जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments