गैस वेल्डिंग (Gas Welding) की विधियां

गैस वेल्डिंग की विधियां (Methods of Gas Welding in Hindi)

गैस वेल्डिंग (Gas Welding) की विधियां


वेल्डिंग बीड की पोजीशन के आधार पर वेल्डिंग की निम्न विधियाँ हैं।

1) फ्लैट पोजीशन वेल्डिंग (Flat Position Welding)

2) ओवरहेड वेल्डिंग(Overhead Welding)

3) वर्टिकल वेल्डिंग (Vertical Welding)

4) लिंडे वेल्डिंग (Linde Welding)

5) ब्लॉक वेल्डिंग (Block Welding)


1. फ्लैट पोजीशन वेल्डिंग (Flat Position Welding)

गैस वेल्डिंग की यह एक ऐसी विधि है जिसमें वेल्डिंग बीड, बाएं से दाएं और दाएं से बाएं दोनों ओर बनाई जाती है।

वेल्डिंग बीड, बाएं से दाएं और दाएं से बाएं करने के आधार पर इसकी दो विधियाँ में बांटा गया है -


(१) लेफ्टवर्ड वेल्डिंग (Leftward Welding)

लेफ्टवर्ड वेल्डिंग को Forehead Welding या Forehand Welding भी कहा जाता है।

यह वेल्डिंग, फ्लैट पोजीशन की ऐसी विधि है, जिसमें वेल्डिंग बीड दायें से बाएं तरफ की जाती है।


(२) राइटवर्ड वेल्डिंग (Rightward Welding)

राइटवर्ड वेल्डिंग को Backhead Welding या Backhand Welding भी कहा जाता है।

यह वेल्डिंग, फ्लैट पोजीशन की यह एक ऐसी विधि है जिसमें वेल्डिंग बीड बाएं से दाएं तरफ की जाती है।


2. ओवरहेड वेल्डिंग (Overhead Welding)

ऐसी वेल्डिंग, जिसमें नीचे से ऊपर देखते हुए, वेल्डिंग किया जाता है अर्थात सिर के ऊपर वेल्डिंग करना होता है, इस प्रकार की वेल्डिंग को ओवरहेड वेल्डिंग (Overhead Welding) कहते हैं।


3. वर्टिकल वेल्डिंग (Vertical Welding)

ऐसी वेल्डिंग जिसमें वेल्डिंग बीड को वेल्डिंग टेबल के ऊपर की दिशा में बनाना पड़ता है, इस प्रकार की वेल्डिंग, वर्टिकल वेल्डिंग (Vertical Welding) कहलाती है।


4. लिंडे वेल्डिंग (Linde Welding)

इस वेल्डिंग में लोहे के पाइप को वेल्ड किया जाता है। लोहे को पाइप को वेल्ड करने के लिए पहले उसको कार्बन दिया जाता है।


5. ब्लॉक वेल्डिंग (Block Welding)

जब अधिक मोटे पाइपों का वेल्डिंग करना होता है तो ब्लॉक वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments