जेनेरेटर की सुरक्षा और रख-रखाव के 15 तरीके

जेनेरेटर की सुरक्षा और रख-रखाव के तरीके (Safety and Maintenance of the Generator in Hindi)

जेनेरेटर को सुरक्षित रखने के तरीके

1. हमेशा प्रयास करना चाहिए कि जनरेटर को ढक कर रखें।

2. जब भी जनरेटर चल रहा हो तो, जनरेटर में लगे हवा वाले सुराख हमेशा खुले होने चाहिए।

3. जनरेटर में लगे कार्बन ब्रुश को हमेशा निकालकर जांच करते रहना चाहिए, क्योंकि यह बहुत जल्दी घिस जाते हैं।

4. जनरेटर में लगी अर्थिंग को हमेशा जांच करते रहना चाहिए, कि वह सही है कि नहीं सही है।

5. जनरेटर को हमेशा साफ सुथरा करते रहना चाहिए। 

जनरेटर में लगने वाले बेयरिंग में ग्रीस लगाकर हमेशा रखना चाहिए।

6. जनरेटर में डीजल व पेट्रोल पाइप की लीकेज को हमेशा देखते रहना और जांच करते रहना चाहिए।

7. जनरेटर में लगने वाले सभी लुब्रिकेंट को ,सही समय पर जांच करके डाल देना चाहिए।

8. जनरेटर में लगे हुए फैन के बेल्ट को जांच करते रहना चाहिए कि कहीं वह टूट-फुट तो नहीं रहा।

9. जनरेटर पड़ने वाली मोबिल इत्यादि को निश्चित समय अंतराल के बाद बदल देना चाहिए।

10. जनरेटर के रेडिएटर में पड़ने वाले पानी को हमेशा रखरखाव देखरेख करना चाहिए।

11. जनरेटर की शीतलन प्रणाली को हमेशा जांच करते रहना चाहिए, क्योंकि जब जनरेटर चलते हुए हिट हो जाता है तो इसी शीतलन प्रणाली के द्वारा उसे ठंडा किया जाता है।

12. जब जनरेटर चल रहा होता है तो उसकी Heating को हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

13. जनरेटर की क्षमता के अनुसार ही उस पर Load डालना चाहिए।

14. जनरेटर को चालू करने से पहले, जहां पर जेनेरेटर स्टार्ट हो, उस जगह को अच्छी तरह बराबर और साफ कर लेना चाहिए ताकि जेनेरेटर चलते समय गिर न जाये।

15. जनरेटर को नियमित रूप से प्रयोग में लाना चाहिए अन्यथा उसमें धूल, घर्षण इत्यादि होने की संभावना रहती है। और जब जनरेटर प्रयोग होता रहता है तो उसमें चिकनाहट बनी रहती है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments