Matrak Ki Paribhasha-Mul Matrak Aur Vyutpann

मात्रक - मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक की परिभाषा

आज के इस Post में हम जानेंगे Matrak ki paribhasha और matrak ke prakar के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। किसी भौतिक राशि का परिमाण संख्याओं में व्यक्त करने के लिए हमे मापन की जरूरत होती है। मापन एक प्रकार की तुलना करने की एक प्रक्रिया है। जिसमे किसी भौतिक राशि की मात्रा की तुलना एक पहले से निर्धारित मात्रा से की जाती है। इस पहले से निर्धारित मात्रा को उस राशि-विशेष के लिये मात्रक कहा जाता है। इस पोस्ट में हम विस्तार से मात्रक के बारे में बताएंगे।


मात्रक किसे कहते हैं (What is a unit in hindi)

किसी भौतिक राशि की गणना करने लिए उसको मापकर उसका प्रदर्शन करना ही मात्रक कहलाता है।

हम किसी भी वस्तु हर स्थान या राशि को को मापने के लिए किसी ना किसी मापक यंत्र का सहायता लेते हैं उन मापक यंत्र को पढ़ने के लिए मात्रक का प्रयोग किया जाता है। माना यदि कहीं कोई लंबाई है अगर उसको मापना होता है तो मीटर की आवश्यकता होती है अगर समय को मापना है तो सेकंड घंटा मिनट इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है। मात्रक को इकाई के नाम से भी जाना जाता है।

किसी भौतिक राशि की गणनात्मक गुणों को मापकर उनका प्रदर्शन करना ही मात्रक कहलाता है।

या 

किसी भी भौतिक राशि को मापने के लिए हम जिस भी मानव का प्रयोग करते हैं वह मात्रक कहलाते हैं।


मात्रक का के प्रकार (Type of unit in hindi)

मात्रक को दो भागों में बांटा भागों में बांटा दो भागों में बांटा भागों में बांटा गया है

1) मूल मात्रक (fundamental Unit)

2) व्युत्पन्न मात्रक (secondary Unit)


1) मूल मात्रक (fundamental unit in hindi)

ऐसे मात्रक , जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नहीं रहते हैं, वह मूल मात्रक कहलाते हैं मूल मात्रक संपूर्ण ब्रह्मांड  या कंही भी एक ही माने जाते हैं। इनका प्रयोग किसी भी ग्रह या  ब्रह्मांड किया जा सकता है।

सेकंड , किग्रा,  रेडियन, मीटर, डिग्री सेल्सियस, एंपियर, मोल, स्टीरेडियन आदि।


2) व्युत्पन्न मात्रक (Derived or secondary unit in hindi)

वे मात्र जो सीधे रूप में इस्तेमाल नहीं की जाती हैं , किंतु मूल मात्रकों को सहयोग से बनाये जाते हैं वह व्युत्पन्न मात्रक या द्वितीयक मात्रक कहलाते हैं। यह मात्रक मूल मात्रकों को को आपस में जोड़कर या घटाकर बनाए जाते हैं।

मीटर^2 , मीटर/सेकेंड , किग्रा/मोल इत्यादि।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments