Rivet Jod Ke Fail Hone Ke Karan-Mechanical Engineering

रिवेट जोड़ के असफल होने के कारण-Due to failed rivet joint

1.प्लेट का फट जाना (tearing of plate)

2.रिवेट का कर्तन (shearing of rivets)

3.रिवेट का अवभंजन (Derating of rivet)

4.प्लेट का अवभंजन (Derating of plate)

5.उबड़ खाबड़ प्लेट (Rugged plate)

6.गलत छिद्र के कारण प्लेट फटना (Bursting plate due to wrong hole)

7.गलत रिवेट की सेटिंग से प्लेट फटना (Bursting plate from incorrect rivet setting)

8.अधिक छिद्र के कारण प्लेट फटना (Bursting plate due to excess hole)


1.प्लेट का फट जाना (tearing of plate

यदि प्लेट में रिबेटो की पंक्ति , एक दूसरे के अधिक पास पास है तो प्लेट दाब पड़ने पर फट पर फट सकती है। इसलिए हमेशा ऊंची दूरी पर ही प्लेट में रिवेट की छेद करनी चाहिए।


2.रिवेट का कर्तन (shearing of rivets)

यदि रिबेट जोड़ में लगाई गई में लगाई गई रिबेट का व्यास आवश्यकता से कम है तो रिबेट कट सकता है। इसलिए उचित व्यास ही बनाना चाहिए बनाना चाहिए।


3.रिवेट का अवभंजन (Derating of rivet)

जब रिबेट और प्लेट में छेद की बेलनाकार सतह के बीच दबाव लगता है तो रिबेट का विरूपण हो जाता है।


4.प्लेट का अवभंजन (Derating of plate)

जब रिबेट और प्लेट में छेद की बेलनाकार सतह के बीच दबाव लगता है तो प्लेट के छेद का विरूपण हो जाता है।


5.उबड़-खाबड़ प्लेट (Rugged plate)

कभी-कभी प्लेट जब उबड़ खाबड़ होती है और उसमें रिबेट जोड़ जोड़ के लिए छेद बना दिया जाता है तो वह जोड़ जल्दी ही टूट जाती है।


6.गलत छिद्र के कारण प्लेट फटना (Bursting plate due to wrong hole)

कभी-कभी जब छिद्र को सही से नहीं बनाया जाता है तो प्लेट पर छिद्र इधर-उधर रहते हैं जिसके कारण जब दाब पड़ता है है पड़ता है है तो प्लेट जल्दी ही फट जाता है।

7.गलत रिवेट की सेटिंग से प्लेट फटना (Bursting plate from incorrect rivet setting)

प्लेट में गलत तरीके से रिवेट बैठाने के कारण भी प्लेट की आयु कम हो जाती है इसलिये सही तरीके से प्लेट में रिवेट को बैठाना चाहिए।

8.अधिक छिद्र के कारण प्लेट फटना (Bursting plate due to excess hole)

जब प्लेट में निश्चित छिद्र से अधिक छिद्र रहते हैं जिसका भार प्लेट सहन नहीं कर पाता और जल्द ही असफल हो जाता है।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments