Welding process में edge preparation करने के फायदे। कोर सज्जा

जब हम किसी भी जॉब की वेल्डिंग करने जाते हैं तो सबसे पहले जॉब को वेल्डिंग के लिए कार्यखण्ड को तैयार करने की आवश्यकता होती है अर्थात कार्यखण्ड के जिस स्थान पर वेल्डिंग करना होता है उसे अच्छी तरह से साफ करते हैं। जब वेल्डिंग करने योग्य धातु हो जाता है तो हम उस पर वेल्डिंग करना प्रारंभ करते हैं अगर वेल्डिंग करने से पहले कोर सज्जा (edge preparation) की तैयारी ना की की जाए तो वेल्डिंग अधिक मजबूत नहीं होंगे और वे साफ-सुथरे नहीं लगते हैं।


कोर सज्जा (edge preparation)
कोर सज्जा (edge preparation)

तो आइए जानते हैं वेल्डिंग करने से पहले कोर सज्जा (edge preparation) करने से वेल्डिंग से होने वाले जॉब में फायदे और गुणों का विकास , जो निम्न हैं -

1.वेल्डिंग के जोड़ अधिक सामर्थ्यवान बनते हैं।

2.जब कोर सज्जा (edge preparation) हो जाती है तो welding से बने हुए जोड़ देखने में साफ-सुथरे और सुंदर दिखाई देते हैं।

3.कोर सज्जा करने से वेल्डिंग रॉड की भी खपत कम ही होती है।

4.जब कोर सज्जा (edge preparation) हो जाती है तो हमें जिस स्थान पर welding करना होता है वह स्थान हमें स्पष्ट दिखाई देता है।

5.कोर सज्जा करने से वेल्डिंग जोड़ लगाना सुविधाजनक और आसान हो जाता है।

6.अक्सर जॉब पर welding लगाने के पश्चात जो टेढ़ापन आता है वह कोर सज्जा (edge preparation) करने के बाद कम हो जाता है।

7.कार्यखण्ड पर जो welding joint लगाए जाते हैं वह भरोसेमंद हो जाते हैं।

8.कोर सज्जा (edge preparation) करने से वेल्डिंग जहां पर होती है वहां पर वह आसानी से और दृढ़ता के साथ पकड़ लेते हैं।


Post a Comment

0 Comments