High speed steel aur High carbon steel me antar

हाई स्पीड स्टील और हाई कार्बन स्टील में अंतर-Difference between high speed steel and high carbon steel in Hindi

High Speed Steel

हाई स्पीड स्टील एक विशेष प्रकार की मिश्र धातु है। High Speed Steel में क्रोमियम , वैनेडियम , टंगस्टन कोबाल्ट , और मालिबेडनम मिश्र धातुये लोहे में 25% मिलायी जाती हैं। ऐसे High Speed Steel जो अधिकतर प्रयोग किए जाते हैं उनमें मिश्र धातुओं का अनुपात 18:4:1 के रूप में मिलाया जाता है। इस प्रकार के  High Speed Steel में 1% वेनेडियम ,  4% क्रोमियम और 18% टंगस्टन को इस्पात में मिलाकर  High Speed Steel बनाया जाता है।

मिश्र धातुओं के मिलने से इस्पात की स्ट्रेंथ , हार्डनेस घिसने की क्षमता , धातु का कर्तन क्षमता इत्यादि बढ़ने के साथ 600 डिग्री सेल्सियस तक कठोरता को बनाए रखने का गुण High Speed Steel में रहता है। इन सभी गुणों के कारण हाई स्पीड स्टील के औजार उच्च कार्बन स्टील के औजारों से से अधिक तीव्र गति से कटाई करने के साथ-साथ आसानी से कटाई करते हैं।


High carbon steel

हाई कार्बन स्टील में कार्बन की मात्रा 0.8 से 1.5 % तक होती है। High carbon steel कठोर तथा कम कड़ापन वाला होता है इस पर बेल्डन बेल्डन का कार्य करना बहुत ही कठिन होता है। इस पर ग्राइंडिंग के अतिरिक्त केवल ग्राइंडिंग के अतिरिक्त केवल अनिलित अवस्था में मशीनन की क्रिया की जा सकती की जा सकती है। इससे पत्तेदारी स्प्रिंग , कुंडलीदार स्प्रिंग , ठंडी छैनी , इस्पात की तिलिया , क्लच और प्लेट , दस्ती औजार , हैसे डिस्क , Blade , मिलिंग कटर , रीमर , बरमे , नितिन औजार रेतिया , चाकू , धातु कटाई की औजार,  रेजर आदि बनाए जाते हैं।



ये भी पढ़े....

Post a Comment

0 Comments