घरेलू अपशिष्ट पदार्थ किसे कहते हैं व उनका प्रबंधन । Domestic Waste in Hindi

घरेलू अपशिष्ट (Domestic Waste) -:

घरों से निकलने वाले कचरे को घरेलू अपशिष्ट कहते हैं। घरेलू अपशिष्ट हमारे घरों से निकलते हैं, जिन्हें साफ-सफाई व सब्जी बनाने या अन्य प्रकार के सभी घरेलू कार्य करने के बाद कचरा समझ लिया जाता है और इन्हें फेंक दिया जाता है यही अपशिष्ट घरेलू अपशिष्ट (Domestic Waste) कहलाते हैं।


घरेलू अपशिष्ट पदार्थ किसे कहते हैं व उनका प्रबंधन । Domestic Waste in Hindi
आलू का छिलका

घरेलू अपशिष्ट के अंतर्गत कागज, कांच, प्लास्टिक, फल तथा सब्जियों के छिलके, बगीचे की घास पूस, पैकिंग के पदार्थ, बैटरी, घरेलू रसायन तथा घर की टूटी फूटी निष्कासित वस्तुएं इत्यादि आते हैं।


घरेलू अपशिष्ट प्रबंधन -

1. घरेलू अपशिष्ट को अधिक से अधिक प्रयोग में ला लेना चाहिए।

2. घर से किसी भी सामान को फेंकने से पहले उसमें से पुनः प्रयोग आ सकने वाले पदार्थों को इकट्ठा करना चाहिए और उनका प्रयोग कर लेना चाहिए।

3. प्लास्टिक, लोहे, इलेक्ट्रॉनिक जैसे कचरे को इकट्ठा करके बेच देना चाहिए जिससे कुछ पैसा मिल सके।

4. सड़ और गल सकने वाले पदार्थों को एक गड्ढे में रखकर उसका खाद बना लेना चाहिए।

उपरोक्त दिए गए हैं अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन विधि को अपनाकर काफी हद तक घरेलू अपशिष्ट का प्रबंधन किया जा सकता है और हानिकारक प्रभाव को कम किया जा सकता है ।जिसके फलस्वरूप वातावरण शुद्ध रहेगा और आर्थिक बचत भी होती रहेगी।


ये भी पढ़ें...

Post a Comment

0 Comments