चिकित्सा अपशिष्ट (Medical Waste in Hindi) -:

ऐसे अपशिष्ट पदार्थ जो चिकित्सा संबंधित क्षेत्रों से उत्पन्न होते हैं ऐसे अपशिष्ट पदार्थों को चिकित्सालय अपशिष्ट कहते हैं।

चिकित्सालय अपशिष्ट समान्यतः अस्पताल, मेडिकल इंस्टीट्यूट, नर्सिंग होम आदि से उत्पन्न होते हैं। इन अपशिष्ट पदार्थों के अंतर्गत अनुपयोगी दवाइयां, फेंकने योग्य पदार्थ, पटिया, पेंसिलिन या क्रीम, दवाओं के खोखले, चढ़ने वाले बोतल, खून की बोतल इत्यादि जैसे अनेकों अपशिष्ट पदार्थ उत्पन्न होते हैं।


चिकित्सा अपशिष्ट (Medical Waste in Hindi)
चिकित्सा अपशिष्ट (Medical Waste)

चिकित्सालय अपशिष्ट को अधिक विशेष देखरेख और निस्तारण विधियों की आवश्यकता होती है क्योंकि इनसे बहुत ही खतरनाक संक्रमण और रोग फैलने का डर बना रहता है।


चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन (Medical Waste Management in Hindi) -:

1. ऐसे अपशिष्ट पदार्थों को गड्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया जाता है।

2. कभी-कभी चिकित्सालय अपशिष्ट पदार्थों को जला देना चाहिए।

3. अगर चिकित्सालय अपशिष्ट को कहीं फेंकना हो तो इसे शहर से दूर ऐसे स्थान में फेंकना चाहिए जहां पर कोई मनुष्य, जानवर आसानी से ना जाते हो।

4. सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इसे प्रबंधित कर देना चाहिए।


ये भी पढ़े...