व्यापारिक अपशिष्ट किसे कहते हैं व इसका प्रबंधन । Commercial Waste in Hindi

व्यापारिक अपशिष्ट -:

ऐसे अपशिष्ट पदार्थ जो दुकानों, होटलों, ढाबों इत्यादि से उत्पन्न होते हैं, ऐसे अपशिष्ट पदार्थ को व्यापारिक अपशिष्ट (Commercial Waste) कहते हैं। इन अपशिष्ट पदार्थों में कुछ पदार्थ सॉफ्ट ड्रिंक की कैन, प्लास्टिक, स्क्रैप कागज, उपयोग में न लिया गया भोजन, भोज्य पदार्थ इत्यादि सम्मिलित हैं।


व्यापारिक अपशिष्ट किसे कहते हैं व इसका प्रबंधन  । Commercial Waste in Hindi
व्यापारिक अपशिष्ट

व्यापारिक अपशिष्ट प्रबंधन (Commercial Waste Management in Hindi) -:

1. ढाबा से उत्पन्न होने वाले भोज्य पदार्थों के नुकसान को कम करना चाहिये।
2. ढाबा व होटलों वालो को अधिक मात्रा में भोजन नहीं बनाना चाहिए, कम से कम भोजन बनाना चाहिए जिसके कारण भोजन को फेंकना न पड़े।
3. दुकानदारों को कम से कम पॉलिथीन का प्रयोग करना चाहिए और ग्राहकों से करवाना चाहिये।


जान्तव अपशिष्ट -:

जंतुओं से उत्पन्न होने वाले उत्सर्जी पदार्थ मिट्टी के पोषक तत्व के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। इनमें मिट्टी के पोषक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं परंतु यह जंतु अधिक मात्रा में अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं।


ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments