कृषि अपशिष्ट किसे कहते हैं व उनका प्रबंधन । Agricultural Waste in Hindi

कृषि अपशिष्ट (Agricultural Waste) -:

जब कृषि में अधिक उत्पादन करने के लिए उर्वरक, कीटनाशक कवक नाशक इत्यादि रसायनों का अधिक प्रयोग किया जाता है तो पर्यावरण प्रदूषित होने लगता है। इस प्रकार उर्वरक कीटनाशक और कवक नाशक इत्यादि अनेकों रसायनों के उपयोग के कारण कृषि अपशिष्ट उत्पन्न होते हैं। जो पर्यावरण को दूषित करते हैं। कृषि अपशिष्ट के अंतर्गत पौधों और जंतुओं से सम्बंधित उद्योग व उनका अपशिष्ट तथा मृत पौधे व जीव जंतुओं से अपघटन होता है।


कृषि अपशिष्ट किसे कहते हैं व उनका प्रबंधन । Agricultural Waste in Hindi
जलता हुआ पुआल

भूसा तथा चारा लकड़ी व रबड़ का बुरादा, फलों व सब्जियों के छिलके आदि सामान प्रकार की फसल के अपशिष्ट पदार्थ होते हैं। यह कृषि कार्य के कारण उत्पन्न होते हैं।


कृषि अपशिष्ट प्रबंधन (Agricultural Waste Management) -:

कृषि अपशिष्ट पदार्थ का प्रबंधन करने के लिए निर्धारित किए गए मात्रा में उर्वरक कीटनाशक दवाओं और कवक नाशक दवाओं का प्रयोग करना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि रासायनिक पदार्थों को छोड़कर गोबर की खाद और घरेलू उपचार किया जाए।


ये भी पढ़ें....

Post a Comment

0 Comments