Petrol Engine और Diesel Engine में 15 अंतर

पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में अन्तर (Difference Between Petrol Engine & Diesel Engine in Hindi)

पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में अन्तर (Difference Between Petrol Engine and Diesel Engine in Hindi) -:

1) पेट्रोल इंजन हल्का होता है जबकि डीजल इंजन का भार अधिक होता है।

2) पेट्रोल इंजन कम स्थान घेरता है और डीजल इंजन अधिक स्थान घेरता है।

3) पेट्रोल इंजन महंगा होने के कारण इसका उपयोग डीजल इंजन की तुलना में कम किया जाता है जबकि पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन का उपयोग अधिक किया जाता है।

4) पेट्रोल इंजन ऑटो चक्र पर कार्य करता है जबकि डीजल इंजन, डीजल चक्र पर कार्य करता है।

5) पेट्रोल इंजन में स्पार्क के लिए प्लग का इस्तेमाल किया जाता है जबकि डीजल इंजन में स्पार्क के लिए इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

6) पेट्रोल इंजन में पेट्रोल उपयोग किए जाते हैं और डीजल इंजन में डीजल उपयोग में लाए जाते हैं।

7) पेट्रोल इंजन का ईंधन महंगा पड़ता है जबकि डीजल इंजन का ईंधन, पेट्रोल इंजन की तुलना में सस्ता पड़ता है।

8) पेट्रोल इंजन में प्रयोग होने वाला ईंधन खतरनाक होता है जबकि डीजल इंजन में प्रयोग होने वाला ईंधन खतरनाक नहीं होता है।

9) पेट्रोल इंजन अधिक विश्वसनीय होते हैं जबकि डीजल इंजन, पेट्रोल इंजन की अपेक्षा कम विश्वसनीय होते हैं।

10) पेट्रोल इंजन की दक्षता कम होती है जबकि डीजल इंजन की दक्षता अधिक होती है।

11) पेट्रोल इंजन में पेट्रोल का दहन, स्पार्क द्वारा छोड़े गए चिंगारी के द्वारा होता है जबकि डीजल इंजन में डीजल का दहन सिलेंडर में डीजल को दबाने से उत्पन्न ऊष्मा द्वारा होता है।

12) पेट्रोल इंजन अधिक ताप सहने की दक्षता नही रखता है जबकि डीजल इंजन अधिक ताप सहने की दक्षता रखता है।

13) पेट्रोल इंजन के संपीडन का अनुपात 6 से 10 होता है जबकि डीजल इंजन में संपीडन का अनुपात 14 से 20 होता है।

14) पेट्रोल इंजन को चलाने की लागत अधिक आती है जबकि डीजल इंजन को चलाने की लागत कम आती है।

15) पेट्रोल इंजन में आग लगने की संभावना डीजल इंजन की मुकाबले अधिक होती है, जबकि डीजल इंजन में आग लगाने की संभावना कम मोती है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments