वेल्डिंग केविल कनेक्टर (Welding Cable Connector) क्या है?

वेल्डिंग केविल कनेक्टर (Welding Cable Connector in Hindi)

वेल्डिंग केबल कनेक्टर का प्रयोग मशीन के इलेक्ट्रोड होल्डर या अर्थ क्लैंप से परस्पर जोड़ने के लिए इस केवल कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है।


वेल्डिंग केविल कनेक्टर


साधारण केविल कनेक्टर में तांबे के ढेर सारे तार होते हैं जिन्हें प्रयोग करते समय इसके अंदर अधिक मात्रा में एंपियर की धारा प्रवाहित होती है।अधिक मात्रा धारा प्रवाहित होने कारण वेल्डिंग करते समय स्पार्किंग का खतरा बना रहता है। इस कारण Welding Cable Connector का प्रयोग किया जाता है।

वेल्डिंग केविल कनेक्टर (Welding Cable Connector) को थिम्बल या लग्स लगाकर सोल्डर से जोड़ा जाता है।

इन थिम्बल या लग्स में बोल्ट लगाने के लिए खाली स्थान होते हैं जिनमें बोल्ट लगाकर, वेल्डिंग केविल कनेक्टर को, मशीन, इलेक्ट्रोड होल्डर, कार्यखण्ड या दूसरे कनेक्टर के साथ आसानी से जोड़ दिया जाता है।




Post a Comment

0 Comments