वेल्ड गेज (Weld Guage) क्या है? लाभ

Weld Guage

वेल्ड गेज (Weld Guage in Hindi)

वेल्ड गेज (Weld Guage) एक ऐसा यंत्र है, जिसके द्वारा वेल्डिंग की गई सतह के बीड की अवतलता और उत्तवलता की जांच की जाती है अर्थात उबड़- खाबड़ बीड की जांच की जाती है।

वेल्डिंग की गई सतह को मानक के अन्दर रहना होता है। अगर वेल्डिंग की गई सतह मानक के अंदर नही है तो वह वेल्डिंग कमजोर होती है। इसी कारण बीड की उथल पुथल सतह को वेल्डिंग गेज के द्वारा मापा जाता है।

बीड की गुणवत्ता को जांच करने के लिए निश्चित मापदंड बनाए गए हैं। वेल्ड गेज में भिन्न-भिन्न साइज और आकार के गेज होते हैं जो भिन्न-भिन्न माप को मापने का काम करते हैं। यह सभी गेज एक गुच्छे में होते हैं।

वेल्ड गेज के द्वारा सभी प्रकार के वेल्डिंग तथा फिलेट आदि के बीड की गुणवत्ता की जांच की जाती है। वेल्ड गेज के द्वारा अंडरकट, सतह की दरारों का सामना करने वाले अप्रमाणित क्रेटर, संलयन की कमी, प्रवाह, आदि दोषो का पता लगाया जाता है।


वेल्ड गेज के लाभ (Advantage of Weld Guage in Hindi)

1) इस गेज के द्वारा वेल्ड किए गए हैं कार्यखंडों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की जांच की जाती है।

2) वेल्डिंग गेज के द्वारा जांच करके हम कार्यखण्ड की वेल्ड किये गए सतहों के दोषों का पता लगाते हैं।

3) इसके माध्यम से जोड़ के आकार को मापा जा सकता है।

4) वेल्डिंग गेज के द्वारा कार्यखण्ड के बेवल का कोण, गहराई और चौड़ाई, कोण, रूट गैप, रूट फेस का विभाग, उत्तलता, बेस मेटल में संक्रमण वेल्ड की चिकनाई, पैर की लंबाई इत्यादि के दोषों का पता लगाया जाता है।



ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments