कटिंग टॉर्च (Cutting Torch) और वेल्डिंग टॉर्च (Welding Torch) में अंतर

कटिंग टॉर्च और वेल्डिंग टॉर्च में अंतर (Difference Between Cutting Torch and Welding Torch in Hindi)

कटिंग टॉर्च (Cutting Torch) और वेल्डिंग टॉर्च (Welding Torch) में अंतर

कटिंग टॉर्च (Cutting Torch)

1. कटिंग टॉर्च में ऑक्सीजन को नियंत्रित करने के लिए लीवर लगा होता है।

2. कटिंग टॉर्च में लगने वाला नॉजिल 90° पर मुड़ा होता है।

3. कटिंग टॉर्च, ब्लो पाइप से भारी होता है।

4. इस टॉर्च के नॉजिल के केंद्र में एक बड़ा सुराख, कटिंग ऑक्सीजन के लिए होता है।

5. कटिंग टॉर्च के केंद्र में बने हुए सुराख के चारो ओर छोटे सुराख, Pre-Heat फ्लेम के लिए होते हैं।

6. इसका प्रयोग धातुओं को काटने के लिए किया जाता है।


वेल्डिंग टॉर्च (Welding Torch)

1. वेल्डिंग टॉर्च में बचे हुए ऑक्सीजन के लिए लीवर की व्यवस्था नहीं होती है।वे

2. वेल्डिंग टॉर्च में लगने वाला नॉजिल 120° पर मुड़ा होता है।

3. वेल्डिंग टॉर्च, काफी हल्की होती है।

4. इस टॉर्च के नॉजिल के केंद्र में एक सुराख, Pre-Heat फ्लेम के लिए होता है।

5. कटिंग टॉर्च के नॉजिल के केंद्र में केवल एक ही सुराख होता है।

6. वेल्डिंग टॉर्च का प्रयोग धातुओं को जोड़ने के लिए किया जाता है। 



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments