Multistage compression in Hindi-Benefits of multistage-compression in hindi । बहुचरण सम्पीडन किसे कहते हैं?

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बहुचरण-सम्पीडन क्या होता है और Bahucharan Sampiadan कितने विधि द्वारा किया जा सकता है और साथ-साथ यह जानकारी भी प्राप्त करेंगे की बहुचरण-सम्पीडन से लाभ होता है।Multistage compression को हिंदी में बहुचरण-सम्पीडन या बहु-सम्पीडन कहते हैं।


बहुचरण सम्पीडन । Bahucharan Sampidan Kya Hai -

Multistage compression , वायु को सम्पीडन करने की ऐसी विधि है जिसमें वायु को सम्पीडन किया जाता है और इसके लिए इसे उच्च दाब की आवश्यकता होती है। वायु को जब उच्च दाब की आवश्यकता होती है तो बहुचरण संपीडन दो विधियों द्वारा किया जा सकता है-

1) Single cylinder का प्रयोग करके सिलेंडर का दाब अनुपात उच्च बनाए रखना

2) एक से अधिक सिलेंडरों का प्रयोग करके संपीडीत वायु का उच्च दाब प्राप्त कर लेना


👉Single Cylinder का प्रयोग करके सिलेंडर का दाब अनुपात उच्च बनाए रखने वाली प्रथम विधि के प्रयोग से निम्नलिखित समस्याएं आती हैं-

A.उच्च आयातनिक सिलेंडर की जरूरत होती है।

B.प्रथम विधि के प्रयोग के कारण सिलेंडर की आयतनिक दक्षता कम हो जाती है।

C.इस विधि का प्रयोग करने से शीतलन प्रभावशाली नहीं रह जाता है और इसलिए अधिक स्नेहक की आवश्यकता पड़ती है।

D.क्रैंक शाफ्ट की गति भी परिवर्तनशील हो जाती है।


👉ऊपर दिए गए हैं प्रथम विधि से उत्पन्न होने वाली सभी समस्या है जब द्वितीय विधि का प्रयोग किया जाता है तो उपरोक्त सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। हम जब भी बहुचरण संपीडन करते हैं तो हमें अपने जरूरत के अनुसार सिलेंडरों का प्रयोग करना चाहिए। 2 सिलेंडर के बीच में एक अंतशीतलक का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण स्नेहक की आवश्यकता कम पड़ती है।


बहु-सम्पीडन के लाभ (Benefits of Multi-Compression in Hindi) -:

A) बहु-सम्पीडन के प्रयोग के द्वारा कुल आयतनिक दक्षता में वृद्धि हो जाती है।

B) उपरोक्त विधियों को अपनाने से स्नेहक की कम आवश्यकता पड़ती कम आवश्यकता पड़ती पड़ती है।

C) बहुचरण सम्पीडन के प्रयोग के कारण दुर्घटना होने की संभावना कम होती है।

D) बहु-सम्पीडन जब प्रयोग होता है तो लीकेज में हानि कम होती है अर्थात लीक होने की बहुत कम संभावना रहती है।

E) इसके प्रयोग से सिलेंडर की दक्षता में कमी होती है।

F) Multi-Compression के द्वारा समान आघूर्ण प्राप्त होता है।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments