Ushmagatiki Path aur Ushmagatiki Chakri Prakram In Hindi

उष्मागतिकी पथ और उष्मागतिकी चक्रीय प्रक्रम-The thermodynamic path and the thermodynamic cycle process in hindi

जब कोई भी निकाय है अपने एक अवस्था से दूसरे अवस्था में जाती है तो वह भी मार्ग उपयोग करती है उसे ही उष्मागतिकी पथ कहा जाता है। और निकाय द्वारा इस पथ पर चलने की क्रिया को ऊष्मागतिकी प्रक्रम प्रक्रम कहा जाता है।
उदाहरण के लिए माना कोई निकाय है ,अपनी एक साम्यावस्था से दूसरे साम्यावस्था तक पहुंचने के लिए A1, A2, A3, A4 , A5 का अनुसरण करती है। किसी उष्मागतिकी निकाय का पथ 1- A1- A2 - A3 - A4 - A5 - 2  है।


उष्मागतिकी चक्रीय प्रक्रम

जब कोई निकाय विभिन्न ऊष्मागतिकी पथ का अनुसरण करते हुए अपने पहले वाली अवस्था में पहुंच जाती है तो इस प्रकार के प्रक्रम को चक्रीय प्रक्रम कहा जाता है।


उष्मागतिकी चक्रीय प्रक्रम के प्रकार

1.स्थिर आयतन प्रक्रम या सम आयतनिक प्रक्रम (Constant volume or isochoric process)

2.स्थिर दाब प्रक्रम या समदाबी प्रक्रम (Constant Pressure or Isobaric process)

3.स्थिर तापमान प्रक्रम या समतापी प्रक्रम (Constant temperature or isothermal process)

4.स्थिर एंट्रॉपी प्रक्रम या रूध्दोष्म प्रक्रम (Constant Entropy or Adiabatic Process)

5.बहुविधि प्रक्रम (Polytropic Process)


ये भी पढ़े...

Post a Comment

1 Comments