Ushmagatiki Kise Kahate Hain-उष्मागतिकी का मतलब क्या है?

उष्मागतिकी किसे कहते हैं? (What is thermodynamics in hindi)

उष्मागतिकी की परिभाषा- ज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत ऊर्जा का अध्ययन करने के साथ , ऊर्जा के रूपांतरण का भी अध्ययन किया जाता है  उष्मागतिकी कहलाता है।

उष्मागतिकी वह विज्ञान है जिसके अंतर्गत ऊष्मा का ऊर्जा तथा कार्य के बीच संबंध को प्रदर्शित किया जाता है।

ऊष्मागतिकी शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है। ऊष्मागतिकी का प्रथम सैद्धांतिक उपयोग 1650 इ. में ऑटो वेन गुरके Otto Von Guericke के द्वारा किया गया था। उष्मागतिकी का जनक साडी करनाट (sadi carnot) को माना जाता है।

ऊष्मागतिकी के क्षेत्र में कुछ अन्य वैज्ञानिकों के नाम प्रमुख हैं जिनका योगदान उल्लेखनीय है- विलियम रैंकिंन, रुडोल्फ क्लासियस, विलियम थॉमसन , जेम्स डार्क ,विलियर्ड गिब्स , Flankas , मैक्सवेल , बोल्टज मैन आदि।

संपूर्ण ऊष्मागतिकी के 4 नियमों पर आधारित है जो निम्नलिखित है-

1.ऊष्मागतिकी का शून्य नियम

2.ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम

3.उष्मागतिकी का द्वितीय नियम

4.ऊष्मागतिकी का तृतीय नियम


ऊष्मागतिकी का वर्गीकरण

ऊष्मागतिकी को अध्ययन की दृष्टि से देखते हुए दो भागों में विभाजित किया गया है-

1.Classical ऊष्मागतिकी

2.Statistical ऊष्मागतिकी



Post a Comment

0 Comments