पेनीट्रेशन की कमी (Incomplete Penetration) किसे कहते हैं? कारण । सावधनियां/बचाव - वेल्डिंग दोष

पेनीट्रेशन की कमी (Incomplete Penetration in Hindi) । कारण । सावधनियां/बचाव - वेल्डिंग दोष


पेनीट्रेशन की कमी (Incomplete Penetration in Hindi) -:

ऐसा वेल्डिंग दोष जिसमे वेल्ड मेटल, वेल्ड जोड़ की जड़ तक नहीं पहुँच पाता है तो ऐसे वेल्डिंग दोष को पेनीट्रेशन की कमी (Incomplete Penetration) कहते हैं।

इस वेल्डिंग दोष के कारण वेल्ड की जड़ में खाली स्थान रह जाता है इसमें स्लैग जैसी फालतू पदार्थ इत्यादि भरा रह सकता है और जिसके कारण वेल्ड जोड़ में दरारें भी पड़ सकती हैं। यह वेल्डिंग दोष सबसे अधिक लम्बवत वेल्डिंग या ओवरहैड वेल्डिंग में उत्पन्न होता है। ये जोड़ कम शक्तिशाली होने के कारण जब भार इन पर पड़ता है तो ये वेल्ड जॉइंट टूट जाते हैं। 


पेनीट्रेशन की कमी के कारण (Causes of Incomplete Penetration) -:

इसके वेल्डिंग दोष को उत्पन्न करने वाले मुख्य कारण निम्न प्रकार से हैं -

1. किसी कार्यखण्ड पर तीव्र गति से वेल्डिंग करने पर भी पेनीट्रेशन की कमी आ जाती है।

2. Incomplete Penetration उत्पन्न होने का एक कारण यह भी है कि बैक-अप प्लेट का प्रयोग न करना।

3. वेल्डिंग करते समय पेनीट्रेशन की कमी तब भी आ सकती है कम करन्ट का कम प्रयोग किया जा रहा होता है।

4. कार्यखण्ड धातु को वेल्ड करने के लिए अधिक व्यास की इलेक्ट्रोड का प्रयोग करने के कारण यह दोष आ सकता है।

5. जब कार्यखण्ड को बट वेल्डिंग किया जाता है तो उसके दोनों साइडों का बराबर ध्यान न रखने के कारण भी इस वेल्डिंग दोष की उत्पति हो सकती है।

6. यह दोष तब भी आ सकता है जब वेल्डिंग सतहों की साफ और सफाई उचित तरीके से ना की गई हो।


इन्कम्प्लीट पेनीट्रेशन (Incomplete Penetration) से बचाव के लिए सावधानियाँ/बचाव -:

इस वेल्डिंग दोष से बचने के लिए निम्न उपाय का प्रयोग करना चाहिए -

1. पेनीट्रेशन की कमी से बचने के लिए उचित व्यास की इलेक्ट्रोड का ही प्रयोग करना चाहिए।

2. कार्यखण्ड सतहों की उचित तरीके से साफ-सफाई करके तैयार करना चाहिए।

3. इस दोष से बचने के लिए पहली बीड बनाते समय करन्ट अधिक मात्रा में रखना चाहिए।

4. कार्यखण्ड की वेल्डिंग की गति सीमित व समान रखनी चाहिए।

5. अकुशल कारीगर द्वारा वेल्डिंग नही की जानी चाहिए।

6. सदैव बैक-अप प्लेट का प्रयोग करके ही वेल्डिंग करना चाहिए।



ये भी पढ़े...

Post a Comment

0 Comments