वेल्डिंग जोड़ को कठोर और भंगुर होने का कारण (Hard & Brittle Joints)। सावधानियां

कार्यखण्ड की कठोरता और भंगुरता

वेल्डिंग जोड़ की कठोरता और भंगुरता (Hard & Brittle Welding Joints in Hindi)

जिस कार्यखण्ड के वेल्डिंग जोड़ में वायुमंडल से काफी मात्रा में हाइड्रोजन का अवशोषण हो जाता है और वेल्डिंग होने के तुरंत बाद बहुत तेजी से ठंडी हो जाती है तो ऐसे कार्यखंड में कठोरता और भंगुरता आ जाती है।


वेल्डिंग जोड़ के कठोर और भंगुर होने के कारण -

1. वेल्डिंग जोड़ जब तेजी से ठंडे होते हैं।

2. कार्यखंड को जब प्री-हीट नहीं किया जाता है।

3. कार्यखंड के बेस मेटल के अनुरूप इलेक्ट्रोड धातु ना होने के कारण।

4. वेल्डिंग रॉड या इलेक्ट्रोड में हाइड्रोजन तथा कार्बन की मात्रा अधिक होने के कारण।


कार्यखण्ड को कठोरता और भंगुरता से बचाने में सावधानियां -

1. जब वेल्डिंग किया जाता है तो कार्यखंड को अधिक से अधिक ऊष्मा मिलनी चाहिए।

2. इलेक्ट्रोड के रूप में लो हाइड्रोजन वेल्डिंग इलेक्ट्रोड का प्रयोग करना चाहिए।

3. जब वेल्डिंग रॉड कार्यखंड बेस मेटल के अनुरूप ना हो तो उसे फ्लक्स इलेक्ट्रोड पर लगाकर कार्यखण्ड धातु के अनरूप बनाना चाहिए।

4. वेल्डिंग करने के बाद कार्यखंड को तेजी से ठंडा नहीं होने देना चाहिए।


ये भी पढ़े...


Post a Comment

0 Comments