Boiler Plant Ke Mukhy Lakshan in hindi

बॉयलर प्लांट के मुख्य लक्षण (Main characteristics of boiler plant In Hindi)

किसी भी बायलर प्लांट को स्थापित करने से पहले बायलर की के सभी गुणों के सभी गुणों को अच्छी तरह जांच लेनी चाहिए। बॉयलर सामर्थ्यवान होने के साथ-साथ कम स्थान घेरने वाला हो तथा बेहतरीन तरीके से कार्य कर सकें। इस पोस्ट में हम जानेंगे बायलर प्लांट के मुख्य लक्षण कौन-कौन से हैं तो आइए शुरू करते हैं।


Boiler Plant के मुख्य लक्षण-

एक अच्छे Boiler में निम्न लक्षणों का होना आवश्यक है-

1) कार्य के आवश्यकता अनुसार वाष्प का उत्पादन होना चाहिए का उत्पादन होना चाहिए।

2) बॉयलर मजबूत होने के साथ-साथ कम स्थान घेरने वाला होना चाहिए।

3) बॉयलर के सभी परिचालन तंत्र मजबूत और विश्वसनीय होने चाहिए।

4) बॉयलर ऐसा होना चाहिए जिसका रखरखाव आसानी से हो सके।

5) बायलर का भार अधिक नहीं होना चाहिए। बायलर का भार कम से कम होना चाहिए।

6) बायलर का डिजाइन आसान और मजबूती प्रदान करने वाला वाला वाला होना चाहिए।

7) बायलर की लागत कम से कम होनी चाहिए।

8) बायलर की कार्यकारी लागत और रखरखाव का खर्च कम से कम होना चाहिए।

9) बायलर प्लांट ऐसा हो जिसमें Boiler को आसानी से शुरू किया जा सके।

10) बायलर खतरनाक और असुरक्षित नहीं होना चाहिए और ऐसा प्रतीत होना चाहिए कि उसमें अधिक खतरा नहीं है।

11) बॉयलर के सभी भाग व उपसाधन जंग रोधी होनी चाहिए जिसमें जंग जंग लगने का अवसर बहुत कम हो।

12) बॉयलर में ऊष्मा को सोखने की दक्षता अधिक से अधिक होनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments