दरवाजों तथा खिड़कियों की फिटिंग्स में प्रयोग होने वाली वस्तुएं - Items used in fittings of doors and windows in hindi

दरवाजों तथा खिड़कियों की फिटिंग्स की वस्तुएं (Doors and Window Fittings Item) -:

दरवाजों तथा खिड़कियों में आजकल विभिन्न डिजाइनों की फिटिंग्स का प्रयोग किया जा रहा है। इनमें कुछ प्रमुख फिटिंग्स के नाम निम्न हैं।

(1) कब्जे (Hinges)

(2) चटखनी, एल ड्राप वोल्ट तथा लैच आदि

(3) हैन्डलस (Handles)

(4) दरवाजों के स्टोपर (Door Stoppers)

(5) दरवाजों के क्लोजर्स (Door Closers)

(6) तार की कील


1.कब्जे (Hinges) -:

यह एक प्रकार से मेकैनिकल बेयरिंग है जो दो वस्तुओं को आपस मे जोड़ने का कार्य करता है। एक आदर्श कब्जे से जुड़ी दो वस्तुएं घूर्णन की एक निश्चित धूरी पर  एक-दूसरे के सापेक्ष घूमती हैं।

कब्जे (Hinges)
कब्जा


2. कुंडा या स्लाइडिंग बोल्ट -:

कुंडी एक ऐसा यान्त्रिक उपकरण है जो दो वस्तुओं या सतहों को आपस मे जोड़ता है।
जैसे - चौखट और दरवाजे को जोड़ना

कुंडा या स्लाइडिंग बोल्ट
कुंडा


3. हैन्डलस (Handles) -:

इसका प्रयोग करके दरवाजे को धक्का देकर खोलने या बंद करने के लिए किया जाता है। दरवाजे के हैंडल आवासीय और वाणिज्यिक भवनों के बाहरी दरवाजे, आंतरिक दरवाजे, अलमारी के दरवाजे और वाहन के दरवाजे सहित सभी प्रकार के दरवाजों पर पाए जा सकते हैं।


4. दरवाजों के स्टोपर (Door Stoppers) -:

यह एक वस्तु या उपकरण है जिसका उपयोग दरवाजे को खुला या बंद करके एक जगह दरवाजे को स्थिर करने के लिए किया जाता है। ताकि बंद होने पर दरवाजे को स्विंग करने से रोका जा सके।

दरवाजों के स्टोपर (Door Stoppers)
Door Stoper


5. दरवाजों के क्लोजर्स (Door Closers) -:

यह एक ऐसा उपकरण है जो खुले हुए दरवाजे को स्वचालित रूप से बंद कर देता है। दरवाजा खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बल इस उपकरण में जमा हो जाता है और जब यह ऊर्जा निकलती है तो दरवाजे को वापस बंद स्थिति में करने का प्रयास करती है।


6. तार की कील व स्क्रू -:

तार की कील समान्यतः कील के समान होती है। स्क्रू भी कील के समान होती है परन्तु इसमें चूड़ी कटी रहती है। इसका उपयोग करके कब्जे, चिटखनी, हैंडल, कुंडा इत्यादि को दरवाजे में लगाया जाता है।

तार की कील व स्क्रू
स्क्रू



Post a Comment

0 Comments