Green Sand और Dry Sand में अंतर

इस पोस्ट में आर्द्र बालू / रेत (Green Sand) और शुष्क बालू / रेत (Dry Sand) में अंतर को बताया गया है। ग्रीन सैंड और ड्राई सैंड में केवल गुणवत्ता के ही अंतर को नही बल्कि दोषो को भी सम्मलित किया गया है।




आर्द्र रेत और शुष्क रेत में अंतर (Difference Between Green Sand and Dry Sand in Hindi) -:

आर्द्र बालू/रेत (Green Sand) -:

1. ग्रीन सैंड की ग्रीन सैंड स्ट्रेंथ अधिक होती है।

2. इस बालू में उपायुक्त मात्रा में नमी होता है।

3. ग्रीन सैंड में नमी होने के कारण गैस और भाप अधिक मात्रा में बनते हैं।

4. ग्रीन सैंड के मोल्ड को सुखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

5. ग्रीन सैंड के द्वारा अधिकांश छोटी कास्टिंग ही की जाती है।


शुष्क बालू/रेत (Dry Sand) -:

1. ड्राई सैंड की ड्राई स्ट्रेंथ अधिक होती है।

2. इस बालू में नमी नही होती है। यह शुष्क होता है।

3. यह बालू शुष्क होता है इसलिए इसमें कम भाप और गैसे बनती हैं।

4. पिघली धातु को उड़ेलने से पहले बालू के मोल्ड को अच्छी तरह सूखा लिया जाता है।

5. ड्राई सैंड के द्वारा बड़ी कास्टिंग बनाई जाती है।

 

Post a Comment

0 Comments