ए. सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग सेट मशीन (A.C. Transformer Welding Set Machine) क्या है? सावधानियां । Current को कंट्रोल करने के तरीके । सावधानी

ए. सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग सेट मशीन (A.C. Transformer Welding Set Machine in Hindi)

वेल्डिंग में प्रयोग होने वाला ए. सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग सेट मशीन, एक स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर होता है, जो आर्क को उत्पन्न करने के लिए जरूरी करंट को सप्लाई करता है। A.C. Transformer Welding Set Machine अधिक महंगा नहीं होता है और कम स्थान भी घेरता है।


ए. सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग सेट मशीन
ए. सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग सेट मशीन

A.C. Transformer Set Machine के अधिक रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है। यह Transformer Welding Set में पोलैरिटी लगातार बदलता रहता हैं जिसके कारण आर्क ब्लो दोष भी नहीं आता है।

हम सभी जानते हैं कि आजकल AC की सप्लाई हर जगह हो जाती है इसलिए Transformer Welding Set Machine में AC की सप्लाई हर जगह आसानी से मिल जाती है। इस मशीन का इलेक्ट्रोड, मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इस मशीन में आउटपुट के करंट को कम या अधिक आसानी से किया जा सकता है क्योंकि इस मशीन में रेगुलेटिंग डिवाइस लगी होती है जिसके कारण ऐसा करना संभव होता है। किसी कार्यखंड को रिपेयर करने के लिए इसी मशीन का प्रयोग अधिकतर किया जाता है।


ए. सी. ट्रांसफॉर्मर सेट मशीन से सावधानी (Caution of AC Welding Transformer Set in Hindi)

1) वेल्डिंग ट्रांसफार्मर की बॉडी को इस प्रकार जोड़ना चाहिए कि उसमें किसी प्रकार का करंट ना दौड़े।

2) भूल कर भी या अनजाने में ट्रांसफार्मर को पानी से नहीं धोना चाहिए।

3) निश्चित समय अंतराल पर ट्रांसफार्मर का तेल बदल देना चाहिए।

4) ट्रांसफार्मर से जितने भी कनेक्शन हो, उन सभी बिजली के कनेक्शन ढीले (Loose) नहीं होनी चाहिए।

5) ट्रांसफार्मर को जब मिट्टी, धूल, कचड़े इत्यादि से बचाना होता है, तो उसको खुले में ना रख कर के किसी कपड़े से ढककर या किसी अच्छी जगह रख कर देना चाहिए।

6) जब हम वेल्डिंग कर रहे होते हैं तो ट्रांसफॉर्मर का current बदलना नहीं चाहिये।

7) जब भी हमें ट्रांसफॉर्मर की साफ सफाई करनी हो, तब हमे सबसे पहले बिजली कनेक्शन काट देना चाहिए।

8) ट्रांसफार्मर प्रयोग करने से पहले, लीड या केविल को अच्छी तरह जांच लेना चाहिए कि ये कहीं यह कटे या खराब ना हो।



ए. सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग सेट मशीन में करंट को कंट्रोल करने के तरीके Methods to Current Control  in AC Transformer Welding Set Machine in Hindi)

1) प्लग पोजीशन बदलकर

इस विधि का प्रयोग करते हुए ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग में से कई टाइपिंग को निकाल दिया जाता है और उन्हें बॉडी पर लगे साकेट से क्रम के अनुसार जोड़ दिया जाता है। जोड़ने के बाद अनुभव के आधार पर सही करंट का चुनाव करके इलेक्ट्रोड लीड के बॉडी पर लगे साकेट से जोड़ देते हैं।


2) आयरन कोर खिसकाकर

यह ऐसी विधि है, जिसमें आयरन कोर को खिसकाकर, प्राइमरी और सेकेंडरी क्वाइलों के अंतर को कम और अधिक करके, Current को कंट्रोल किया जाता है।


3) मैग्नेटिक शंट कंट्रोल

यह ऐसी विधि है जिसमें सेकेंडरी वाइडिंग को जो फ्लक्स मिलता है उसे ही कंट्रोल करके करंट को भी कंट्रोल कर लिया जाता है।


4) रिएक्टर कंट्रोल

एक वेरिएबल वेल्डिंग लोड और सेकेंडरी वाइंडिंग के मध्य करंट को फिट करके, करंट की मात्रा को कंट्रोल किया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments