Boiler के Condenser में वायु प्रवाहित होने का स्रोत

कंडेनसर में वायु स्रोत (Air Source to Condenser in hindi)

कंडेनसर में वायु प्रवाहित प्रवाहित करने के मुख्य स्रोत निम्नलिखित हैं-

1. सीधे वातावरण के द्वारा कंडेनसर में वायु को प्रवेश कराया जा सकता है इसके लिए वातावरण द्वारा वायु को कंडेनसर कवर से प्रवाहित की जाती है।

2. जब बायलर द्वारा भाप को Condenser में भेजा जाता है तो भाप के साथ वायु को भी प्रवाहित कर दिया जाता है।

3. जल के साथ भी कंडेनसर में वायु कंडेनसर में वायु को प्रवाहित किया जाता है।


संघनित्र में वायु लीकेज का प्रभाव-(Effect of air leakage in condenser in hindi)-

भाप कंडेनसर में वायु लीकेज के प्रमुख प्रभाव निम्नलिखित हैं-

1.Steam Condenser में जब वायु लीक होता है तो कंडेनसर की तापीय दक्षता को कम कर देता है।

2. जब कंडेनसर में वायु कहीं से लीकेज होता है तो शीतल जल की आवश्यकता बढ़ जाती है।

3. वायु लीक के कारण ऊष्मा का स्थानांतरण सही तरीके से नहीं हो पाता है और ऊष्मा का स्थानतरण दर घट जाता है।



Post a Comment

0 Comments