रोटर की गति कम करने वाला बहुपदन (Compounding) । प्रकार

रोटर की गति कम करने वाला बहुपदन (Compounding) । प्रकार

Compounding Method और उनके प्रयोग- Compounding Method के प्रकार

आज हम इस पोस्ट में Bahupadan के बारे पढ़ेंगे बहुपदन को english में Compounding Method कहा जाता है तो आगे पोस्ट में हम Compounding Method की परिभाषा और उनके प्रयोग के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे।इस पोस्ट में Compounding Method के प्रकार को भी बताया गया है।


Compounding Method in hindi (बहुपदन विधि)-

जब भाप टरबाइन में विभिन्न चरणों में प्रसारित किया जाता है तो यह विधि बहुपदन कहलाती है। बहुपदन के द्वारा चल ब्लेड के ऊपर भाप को विभिन्न चरणों में प्रवाहित किया जाता है। साधारण भाषा में बहुपदन का अर्थ होता है रोटर की गति को कम करना। अर्थात बहुपदन की क्रिया करके रोटर की गति को कम किया जाता है। रोटर की गति में कमी होने के फायदे होते हैं। जब रोटर की गति में कमी होती है तो उससे ऊर्जा की हानि कम होती है।
आवे टरबाइन में में ही बहुपदन की प्रक्रिया की जाती है।

रोटर की गति को कम करने या बहुतपदन की क्रिया करने के के करने के के लाभ और प्रयोग-

1.शाफ्ट की घूर्णन गति 30000rpm प्रति मिनट होती है जिससे शाफ़्ट को नुकसान होता है और आउटपुट भी प्रभावित होने लगता है इसी कारण रोटर की गति को कम किया जाता है।

2. टरबाइन की बलेड को सुरक्षित रखने के लिए भी उच्च वेग को कम करना आवश्यक होता है जिसके लिए बहुपदन की क्रिया आवश्यक है।

3. बहुपदन की क्रिया करने से या रोटर की गति को कम करने से ऊर्जा की भी हानि कम होती है और ऊर्जा की बचत होती है।
4. बहुपदन का प्रयोग टरबाइन के डिजाइन को सरल बनाने के लिए भी किया जाता है।


बहुपदन के प्रकार (Type of Compounding Method in hindi)-

सामान्यतः बहुपदन की चार विधियों का प्रयोग किया जाता है-
1.दाब बहुपदन विधि (pressure Compounding Method)

2.प्रतिक्रिया टरबाइन बहुपदन विधि (Reaction Compounding Method)

3.वेग बहुपदन विधि (Velocity Compounding Method)

4.सयुंक्त बहुपदन विधि (Combined Compounding Method) 

Post a Comment

0 Comments