"बहू आज सो अब, जफर शाम को आएगा आंसु से अब" इस Trick का इस्तेमाल करके हम भारत के सभी मुगल राजाओं के नाम को बहुत ही आसानी से याद कर सकते हैं। Board से लेकर के बहुत से प्रतियोगी परीक्षा में भारत के मुगल शासको के नाम को पूछा जाता है। इसलिए हमने परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए भारत के सभी मुगल बादशाहों के नाम को याद करने की ट्रिक दे दी है।
इस Trick के माध्यम से बाबर से लेकर के बहादुर शाह द्वितीय तक के सभी मुगल शासको के नाम को बहुत ही आसानी के साथ याद किया जा सकता है बस आपको थोड़ा सा सभी मुगल शासको के नाम को कंठस्थ करने की जरूरत है और उसके बाद सभी मुगल राजाओं के नाम आप क्रमानुसार याद कर सकते हैं। इस Trick में सभी मुगल शासको के नाम क्रमानुसार दिए गये हैं।
फिलहाल इस पोस्ट में 18 मुगल बादशाहों के नाम दिए गए हैं इन सभी मुगल राजाओं को एक बार कंठस्थ करके जब आप Trick को समझ लेंगे तो आपको सदैव के लिए सभी मुगल राजाओं के नाम हमेशा के लिए आपको याद हो जयेगा।
मुगल शासकों की सूची -:
1. बाबर (1526-1530)
2. हुमायूं (1530-1540) व (1555-1556)
3. अकबर (1556-1605)
4. जँहागीर (1605-1627)
5. शाहजंहा (1628-1658)
6. औरंगजेब (1658-1707)
7. बहादुर शाह (1707-1712)
8. जहांदार शाह (1712-1713)
9. फर्रुख्शियार (1713-1719)
10. रफी उल-दर्जत (28 फरवरी 1719-6 जून 1719)
11. शाहजहां द्वितीय (6 जून 1719-17 सितम्बर 1719)
12. मुहम्मद शाह (1719-1748)
13. अहमद शाह बहादुर (1748-1754)
14. आलमगीर द्वितीय (1754-1758)
15. शाहजहां तृतीय (1759-1760)
16. शाह आलम द्वितीय (1760-1806)
17. अकबर शाह द्वितीय (1806-1837)
18. बहादुर शाह द्वितीय (1837-1857)
मुगल राजाओं के नाम याद करने की Trick : -
18 मुगल राजाओं के नाम याद करने के लिए आपको "बहू आज सो अब, जफर शाम को आएगा आंसु से अब" जैसे वाक्य को याद करना पड़ेगा और आप जैसे ही इस वाक्य को याद कर लेंगे तो प्रत्येक शब्द को तोड़-तोड़ कर के मुगल राजाओं के नाम आप बना सकते हैं जिससे आपको इन सभी मुगल बादशाहों के नाम याद करने में आसानी हो जाएगी।मुगल बादशाहों के नाम याद करने की ट्रिक निम्न है -
"बहू आज सो अब, जफर शाम को आएगा आंसु से अब" Trick से मुगल शासकों के नाम बनाने की व्यख्या -:
बहू - इस शब्द से दो मुगल बादशाहों के नाम बनते हैं 'ब' से बाबर और 'हु' से हुमायूं
आज - इस शब्द से भी दो मुगल बादशाहों के नाम बनते हैं 'आ' से अकबर और 'ज' से जँहागीर
सो - इस शब्द से एक मुगल राजा का नाम बनता है 'सो' से शाहजंहा
अब - इस शब्द से दो मुगल शासको के नाम बनते हैं 'अ' से औरंगजेब और 'ब' से बहादुर शाह
जफर - इस शब्द से तीन मुगल शासको के नाम बनते हैं 'ज' से जहांदार शाह, 'फ' से फर्रुख्शियार और 'र' से रफी उल-दर्जत
शाम - इस शब्द से दो मुगल शासको के नाम बनते हैं 'शा' से शाहजहां द्वितीय और 'म' से मुहम्मद शाह
को - इस शब्द का कोई मतलब नहीं होता है यह शब्द साइलेंट रहता है।
आएगा - इस शब्द से एक मुगल शासको के नाम बनते हैं 'आ' से अहमद शाह बहादुर औए बाकी दोनों अक्षर एगा साइलेंट साइलेंट रहेंगे जिनका कोई मतलब नही होता है।
आंसु - इस शब्द से दो मुगल शासको के नाम बनते हैं 'आ' से आलमगीर द्वितीय और 'सु' से शाहजहां तृतीय
से - मुगल शासक शाह आलम द्वितीय
अब - इस शब्द से दो मुगल शासको के नाम बनते हैं 'अ' से अकबर शाह द्वितीय और 'ब' से बहादुर शाह द्वितीय
"बहू आज सो अब, जफर शाम को आएगा आंसु से अब" -:
ब - बाबर
हु - हुमायूं
आ - अकबर
ज - जँहागीर
सो - शाहजंहा
अ - औरंगजेब
ब - बहादुर शाह
ज - जहांदार शाह
फ - फर्रुख्शियार
र - रफी उल-दर्जत
शा - शाहजहां द्वितीय
म - मुहम्मद शाह
को - Silent
आएगा - अहमद शाह बहादुर
आ - आलमगीर द्वितीय
सू -शाहजहां तृतीय
से - शाह आलम द्वितीय
अ - अकबर शाह द्वितीय
ब - बहादुर शाह द्वितीय